पुलिस क मुस्तैदी से टली बड़ी घटना, हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हरिद्वार, दिनांक 22.07.2025 : गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई।
स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन मौके पर गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात Adl.TSI दीवान सिंह तोमर एवं कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने बिना समय गंवाए आग बुझाने में लग गए।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर वहां मौजूद एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) लेकर आग पर काबू पाया और संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
हरिद्वार पुलिस ने कहा कि वो ऐसे ट्रक चालकों को भी सलाम करती है जो पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com