Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या से मचा हडकंप

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र की बुधवार की रात्रि की है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानकर चल रही है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मोहल्ला खालसा निवासी बबलू उम्र 40 वर्ष पुत्र शेखर अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार की रात्रि बबलू घर में अकेला था। उसके परिवार के लोग पड़ोस में होली मिलने के लिए गए थे।

बताया जा रहा है की इसी दौरान चार से पांच लोग घर में घुसे और बबलू का गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार के लोग जब देर रात वापस लौटे तो उन्होंने बबलू को मृत हालत में देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भिजवाया।

मंगलौर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटनाक्रम के संबंध मे ंजानकारी ली। पुलिस हत्या के कारणों की जानकारी जुटाने के साथ आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।

About The Author