एनटीन्यूज़,हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को बुरी तरह पीट कर सड़क पर फेंक गए, बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि रामपुर निवासी विश्वजीत शर्मा ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि सुरेंद्र निवासी सिडकुल सलेमपुर महदूद तीन अज्ञात लोगों के साथ 15 जुलाई की रात 8:00 बजे उनके भाई संदीप शर्मा को घर से बुलाकर ले गया था, देर रात तक जब संदीप घर वापस नहीं आया तो उसकी परिजनों ने खोजबीन की तो संदीप चोटिल अवस्था में पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर बेहोश अवस्था में मिला, संदीप की पत्नी ने उसे गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, संदीप ने होश आने पर बताया कि सुरेंद्र व उसके तीन साथियों ने उसकी पिटाई की है उसके बाद इलाज के दौरान संदीप की एम्स अस्पताल में मौत हो गई.
पोस्टमार्टम में भी संदीप की हत्या की पुष्टि हुई, सीसीटीवी फुटेज में भी संदीप को सुरेंद्र व तीन अन्य लोग घर से ले जाते दिख रहे हैं, मृतक संदीप के परिजनों ने थाना सिडकुल में भी शिकायत की थी जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज की छात्रा वर्षा को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE फेलोशिप
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण