धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच राजा जी नेशनल पार्क से सटे हुए सुनसान जंगलों में बनाए गए रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा बन गए हैं।
देर रात थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पौड़ी पुलिस ने रेड मारकर नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में 27 पुरुष, पांच डांसर और चार क्रू पीयर को हिरासत में लिया है।
दरअसल पौड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध रूप से कैसिनो संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की तो पुलिस टीम भौचक्की रह गई, रिसोर्ट के वैलनेस सेंटर के बेसमेंट में कैसिनो चल रहा था, जिसमें पुलिस ने ताश के पत्ते सहित अन्य कई अप्पत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है ।
मौके से 27 पुरुष पांच महिलाएं जो अपने को डांसर बता रही हैं, इसके अलावा कैसिनो खिलाने वाले वाली चार क्रू पीयर, महिला भी हिरासत में ली गई है। पकड़े गए अधिकतर व्यक्ति हरिद्वार के रहने वाले हैं। आज इस पूरे मामले का पुलिस खुलासा करने वाली है। ये रिजॉर्ट अंकिता भण्डारी हत्याकांड वाले रिजॉर्ट के पास ही बना हुआ है।
यहां अवैध रूप से कसीनो का संचालन हो रहा था। मौके पर जुआ खेलते 27 लोग और जुआ का संचालन करने वाले चार लोग को हिरासत में लिया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से पांच डांसर को भी पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक, ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ का यह रिसार्ट है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को मिली गुप्त सूचना के क्रम में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बने अवैध कसीनो में जुआ खिलाए जाने की सूचना पर देर रात्रि पौड़ी पुलिस की बड़ी रेड की है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीम ने नीरज रिसोर्ट में छापा मारा। रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बनें वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में छापा मारने पर हाल में 27 पुरुष, व चार क्रू पीयर मौजूद मिली।इसके अतिरिक्त पांच अन्य महिलाएं मौजूद मिली जो अपने को डांसर बता रही हैं।
इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल बरामद हुआ है।