October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की महिला कांस्टेबल ने बचायी जान, देखें वीडियो

Img 20240429 121814

हरिद्वार: चलती ट्रेन मे चढने के प्रयास में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को ड्यूटी पर तैनात जीआरपी की महिला कांस्टेबल ने जान की परवाह किए बिना तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। रेलवे पुलिसकर्मी की इस बहादुरी की सभी ने प्रशंसा की।

जीआरपी पुलिस के मुताबिक 28-4-2024, रविवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13151 कलकत्ता जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब दोपहर 2:15 बजे पहुंची। आधा घंटा रुकने के पश्चात ट्रेन जैसे ही आगे के लिए रवाना हुई तभी खाने पीने का सामान लेने ट्रेन से नीचे उतरा यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।

इससे पहले कि युवक ट्रेन के नीचे आता तभी वहा डयूटी पर तैनात रेलवे की महिला कांस्टेबल उमा की नजर हादसे पर पड़ी। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने एक पल गंवाए बिना व अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़कर यात्री को होंसला देते हुए सुरक्षित बाहर निकाला।

इस बीच रेल भी रोक दी गई थी।उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, घटना का विडियो वायरल हो रहा है

यात्री की जान बचाने के लिए स्टेशन पर मौजूद हर किसी ने म्महिला कांस्टेबल उमा की बहादुरी की प्रशंसा की। घटना के बाद लक्सर स्टेशन पर रुकी ट्रेन को कुछ देर के विलंब के बाद फिर से रवाना कर दिया गया।

इस घटना से सीख लेते हुए हमें यह ध्यान रखना चाहिए की प्लेटफार्म पर जब भी हम ट्रेन पर चढ़ रहे हैं या उतरते हैं तो सावधानी जरूरी है और कोशिश यही रहनी चाहिए कि चलती हुई ट्रेन में ना तो चढ़ा जाए और ना ही उतरा जाए।

About The Author