संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़, हरिद्वार:  उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत राजपाल सिंह जो हरिद्वार zone-1 उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत हैं, विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वह रात्रि ड्यूटी कर रहे थे तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार महिंद्रा मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार उनको बुरी तरह घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजपाल सिंह एफएसटी ड्यूटी के अंतर्गत वाहन चेकिंग के लिए सप्त ऋषि चौक पर कार्य कर रहे थे तभी देहरादून से हरिद्वार की ओर आते हुए महिंद्रा मैक्स जो की तेज रफ्तार और गलत दिशा में आ रही थी ने राजपाल सिंह को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य साथियों के सहयोग से तुरंत राजपाल सिंह को जीडी अस्पताल हरिद्वार में इलाज के लिए लेकर गए जहां उनको भर्ती कर इलाज चल रहा है, वहीं चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Rajpal Singh, working as a junior assistant working in Uttarakhand Jal Sansthan, who is working in Haridwar zone-1 Uttarakhand Jal Sansthan, was doing night duty under the assembly elections, when a speeding Mahindra Max car coming from the wrong direction hit him. badly injured.