January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: चोरी की योजना बनाते हुए आला नकब के साथ,03 आरोपी व एक किशोर को किया गिरफ्तार

हरिद्वार:  दिनांक 16.8.25 को सिडकुल पुलिस द्वारा चोरी के इरादे से थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए तीन व्यक्ति तीन आरोपियों को आला नकब के साथ पकडा गया ।

व एक विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया।

नाम पता आरोपी

1.अमित पुत्र सोमपाल निवासी गली नंबर B9 सुभाष नगर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार हाल हनुमंत कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

2.अमर पुत्र असलम कुरैशी निवासी मोहल्ला घोसियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

3.शिव पुत्र भूपेंद्र निवासी अंबाला थाना व जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल फ्रेंड्स कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

4.विधि विवादित किशोर

बरामदगी का विवरण

1.हथोड़ा

2. छैनी

3. प्लास

4. पेचकस

पुलिस टीम

1- अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद

2-हेड कांस्टेबल संजय तोमर

3.कांस्टेबल कुलदीप शाह

4. कांस्टेबल कुलदीप डिमरी

5. कांस्टेबल सुनील कुमार

About The Author