अनूप कुमार,हरिद्वार: जगजीतपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर व्यापारियों के हितों एवं समस्याओ के निराकरण हेतु जगजीतपुर व्यापार मंडल का गठन किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – अधिवक्ता इंजीनियर अर्क शर्मा, उपाध्यक्ष – आकाश वालिया, कोषाध्यक्ष – रोहन वालिया, सचिव – अर्जुन सिंह को बनाया गया ।
इस अवसर पर सम्मानित व्यापारी- सुनील गर्ग, विधु वालिया, मोहित वालिया, तरुण वालिया, सचिन अत्रे, सचिन अहलूवालिया, गुंजन बिश्नोई, रवि वालिया, मनोज चौहान, डी.पी. सिंह, सोनू , शिवेश चौहान, शशिकांत आर्य, नवीन सैनी, मंजीत सैनी, उज्जवल चौधरी, हेमंत कुमार, अर्जुन सिंह, लोकेश मेंहदीरत्ता, अनुज धीमान, संदीप धीमान, महेश दास, अजीत कुमार, हनी जैन, अभिनव वालिया, रोहन वालिया, जयदीप वालिया, मनोज , सोनू कुमार, अवनीश कपिल आदि शामिल रहे।
अर्क शर्मा ने कहा जल्दी ही संरक्षक एवं कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।


More Stories
गजा: मखलोगी क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों मे भय
कोटा : मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने शताब्दी समारोह में शामिल होकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल