हरिद्वार: जमालपुर कला थाना कनखल के अंतर्गत नहीं रुक रहा हाथियों का उत्पात, प्रशासन हाथियों को रोकने में असफल
जमालपुर कला में या ये कहें कि सभी आबादी वाले इलाके में आजकल हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। चाहे गन्ने की फसल हो चाहे धान और चाहे किसी की चारदीवारी या फिर आम का बगीचा या फिर पानी की टंकी जैसा उत्पात जमालपुर कला में हो रहा है ऐसा शायद कहीं और हो रहा हो आश्चर्य की बात होगी।
डॉ सतेंद्र कुमार जो पेशे से नौकरी करते हैं उनका 25 बीघे का खेत ग्राम जमालपुर कला में स्थित है जिसमें 11 बिघे में गन्ना और 15 बिघे में आम का बगीचा है जो चारों ओर से तारबाड से कवर्ड है है लेकिन फिर भी हाथी तारबाड़ को तोड़कर के कई आम के पेड़ को नेश तो नाबुद कर दिया । इतना ही नहीं जब रात्रि में प्यास लगी तो पास में बनी 10 बाई 10 की पानी की टंकी में स्नान किया और स्नान करने के बाद टंकी को उखाड़ कर फेंक दिया ।
इस प्रकार से लाखों का नुकसान मौके पर कर दिया है जिसकी शिकायत डॉ सत्येंद्र कुमार वन विभाग हरिद्वार, तहसीलदार हरिद्वार व जिलाधिकारी हरिद्वार को करने जा रहे हैं ताकि किसानों के लिए इस आपदा में कुछ राहत भरा पैकेज या मुआजा मिल सके।
रोज रात्रि में हाथी का आना और किसानों का नुकसान करना ये आम बात हो चुकी है। किसानों ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन किया ज्ञापन दिया लेकिन शासन प्रशासन हाथियों को रोकने में असफल व नाकाम है और किसानों को हाथियों द्वारा फसल का नुकसान करने के लिए किस्मत पर छोड़ दिया।