October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जानिए दो प्रत्याशियों पर क्यों हुआ केस दर्ज

हरिद्वार: जानिए दो प्रत्याशियों पर क्यों हुआ केस दर्ज

एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़)हरिद्वार: हरिद्वार में विधानसभा चुनाव के दो प्रत्याशियों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन कर रैली निकालने पर लक्सर से आजाद समाज पार्टी व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशियों व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी तस्लीम अहमद व उनके समर्थकों अतर प्रधान, पार्टी अध्यक्ष महक सिंह, दीपक सेठपुर, राजू सहित 200 समर्थकों पर बिना अनुमति सुल्तानपुर क्षेत्र में रैली का आयोजन करने पर आदर्श आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एसआई प्रेम प्रकाश शाह एफएसटी ए-3 द्वारा धारा 188 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत थाना लकसर में मुकद्मा दर्ज कराया गया है।

इसके अलावा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी अजय वर्मा सहित राजेंद्र मेहंदीरत्ता, आशीष अग्रवाल, संजय वर्मा, तपन वर्मा सहित करीब 40 समर्थकों के खिलाफ बिना अनुमति लकसर मेन बाजार में रैली निकालने के आरोप में एसआई विनय मोहन द्विवेदी एफएसटी ए-2 द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोविड गाईडलाईन्स के उल्लंघन का मुकद्मा दर्ज कराया गया है।

About The Author