October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार : ज्वालापुर निवासी किशोरी ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दे दी। किशोरी के परिजनों ने बहादुरपुर जट के एक मुस्लिम युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

यह मामला भी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। दोनों आरोपी पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 साल की बेटी कक्षा 10 में पढ़ती थी। आरोप लगाया कि बहादरपुर जट गांव निवासी आबाद पुत्र जमी ने उनकी बेटी को प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि कुछ दिन पहले आबाद ने शादी से इनकार कर दिया इसी बात से परेशान होकर किशोरी ने जहर खा लिया।

अस्पताल ले जाने पर किशोरी की मौत हो गई। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का दावा है कि किशोरी ने मरने से पहले उन्हें बताया था कि आबाद ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। ताकि परिजन शादी के लिए मान जाएं।

About The Author