January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ बाल मेले का आयोजन

हरिद्वार: ज्वालापुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कल 25/06/2025 को बाल मेले का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में बाल विकास परियोजना शहर हरिद्वार के वार्ड 52, 53 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंटो के बच्चों ने बाल मेला कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया।

जिसमें केंद्रो पर आने वाले स्कूल पूर्व शिक्षा के अंतर्गत आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चे व उनके माता-पिता को मेले में प्रतिभाग कराया गया।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले आधार शिक्षा के पांच आयाम – शारीरिक, संज्ञानात्मक, भाषाई, रचनात्मक, और सामाजिक विकास के संबंध में बाल मेला का आयोजन किया गया।

बाल मेला में बच्चों के माता-पिता को बुलाने का यह भी उद्देश्य रहा की केदो पर कराई जाने वाली गतिविधियां घर पर भी बच्चों को करवा सके जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके।

इस बाल मेला में वार्ड 52 और 53 की आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर, और समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व साहायिकाओ की तरफ से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व वार्ड पार्षद वह अन्य गणमान्य व्यक्ति का आभार व्यक्त किया गया।

About The Author