अभिनव कौशिक,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कॉलेज जाते हुए छात्रा का पीछा करने व विरोध करने पर गाली गलौज करने के आरोप मेे एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव निवासी अब्दुल रहमान ने कोतवाली ज्वालापुर मेे तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री जैनब (काल्पनिक नाम) को कॉलेज आते-जाते आसिफ पुत्र तहसीन निवासी एकड़ खुर्द थाना पथरी आए दिन पीछा कर छेड़छाड़ करता है व विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज भी की गई।

पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(घ) 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक पूजा पांण्डेय को सौंप दी गई।

About The Author