हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हरिलोक कालोनी के नाले में एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया ओर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह ज्वालापुर की हरिलोक कालोनी के नाले में एक शव पड़क होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया।

पुलिस पड़ताल में मृतक का नाम गोपेश ऊर्फ टिंकू उम्र 39 वर्ष पुत्र राकेश मित्तल निवासी नजीबाबाद, बिजनौर यूपी के रूप में हुई।

मृतक करीब एक वर्ष से निमिश अग्रवाल पुत्र महेश चन्द्र निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर के पास मजदूरी का कार्य कर रहा था।

बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु शराब के नशे में नाले में गिरने के कारण हुई होगी। पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

About The Author