हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र से एक पार्षद पुत्र ,दस्तावेज लेखक सहित तीन के खिलाफ रंगदरी मांगने, जान से मारने की धमकी व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज।

ज्वालापुर पुलिस ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला असगरी पत्नी राव राहत निवासी कोटरावन ज्वालापुर से 5 लाख रंगदरी मांगने, जान से मारने की धमकी व मारपीट के आरोप मे पुलिस ने पार्षद पुत्र, दस्तावेज लेखक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर निवासी महिला असगरी पत्नी राव राहत निवासी कोटरावन ज्वालापुर से ₹500000 की रंगदारी मांगने जान से मारने की धमकी में मारपीट के आरोप में पुलिस ने पार्षद पुत्र नवाज अब्बासी निवासी राम रहीम कॉलोनी पाँवधोई, दस्तावेज लेखक गुलबहार कुरैशी पुत्र कमरुद्दीन कुरैशी निवासी अहबाबनगर व नदीम अली पुत्र तहसील अली निवासी कोटरवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है।

आरोपियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली मे पूर्व मे भी दर्ज है कई मुकदमे। पुलिस जाँच मे जुटी पुलिस।

About The Author