हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोपी युवक को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अरवाज पुत्र अफजाल निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर के खिलाफ अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363/366 ए में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार आरोपी युवक अरवाज को घटना के चंद घंटों में सिडकुल स्थित होटल आहरोन से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पूजा पाण्डेय,का० सुल्ताना बानो,हेड का०हिमेश चन्द्र व का०करम सिंह शामिल रहे।