हरिद्वार: ज्वेलर्स की दुकान से महिला ठगों द्बारा सोने के आभुषण ठगने का मामला सामने आया है
जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि लक्सर स्थित मेन बाजार में मनोज ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाएं ज्वेलरी खरीदने आई थी। एक महिला ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाया और दूसरी ने ज्वेलर्स के सामने ही सोने की नथ पर हाथ साफ कर दिया। महिलाओं द्वारा की गई चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।