हरिद्वार: ट्यूशन से लौट रही बच्ची से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार
एनटीन्यूज़,हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के ट्रांसपोटनगर में कक्षा 8 की छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से बच्ची के साथ दरिंदगी उस समय की थी जब बच्ची ट्यूशन से लौट रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
बता दें कि घटना के बाद एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया था।
पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने रविवार की रात को आरोपी को सीतापुर अंडरपास के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरोपी का नाम रमजानी पुत्र गफूर अली निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल बताया।
आरोपी ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


More Stories
गजा: कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की हरकी पैड़ी इकाई ने मनायी लोहड़ी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन