हरिद्वार: हरिद्वार के रूड़की में सेल्फी लेते समय एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर रेलवे क्रासिंग फाटक का है
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर शाहपुर निवासी एक किशोर अंकुश सैनी उम्र 15 वर्ष पुत्र अनिल सैनी अपने दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे क्रासिंग पर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे गंगनहर प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि मृतक अंकुश सैनी की सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
हादसे के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। इस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग