January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार: हरिद्वार के लक्सर  रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक गिरकर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का इलाज चल रहा है।

घायल युवक बिहार का बताया जा रहा है, जो मुजफ्फरपुर से लुधियाना के लिए यात्रा कर रहा था। घटना लक्सर रेलवे स्टेशन की है।

बता दें कि लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर जयनगर अमृतसर ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो चलती ट्रेन में सवार होते समय 38 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर प्लेटफार्म से नीचे जा गिरा। आनन-फानन में गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया।

मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती किया। जीआरपी एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि हरेंद्र चौधरी पुत्र रामधनी चौधरी गांव गयासपुर थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। वो मुजफ्फरपुर से लुधियाना के लिए यात्रा कर रहा था। लक्सर में कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा और चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में वह नीचे गिरकर चोटिल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।

About The Author