हरिद्वार:  कोरोना काल के बाद हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का आना रिकॉर्ड पर है। यात्री चार धाम यात्रा पर जाने के लिए ट्रेवल एजेंसियो से सम्पर्क कर रहे हैं। जिसके चलते कई बार ट्रैवल्स एजेंसी और यात्रियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो जा जाती है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार के एक ट्रैवल्स कार्यालय पर दो यात्रियों के साथ मारपीट की गई है। मारपीट में यात्रियों को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा गया है।

कोरोना के चलते बीते दो साल से बंद पड़ी चार धाम यात्रा  के दौरान जहां ट्रैवल व्यवसायी आर्थिक तंगी का रोना रो रहे थे वही जब इस बार कोरोना की पाबंदियां समाप्त होने के कारण  यात्रा सीजन अपने पूरे शबाब पर है। तो ऐसा लगता है कि ट्रैवल व्यवसाई हो या हरिद्वार के व्यापारी सभी को तीर्थ यात्रियों का आना शायद पच नहीं पा रहा है इसीलिए आए दिन व्यापारियों और तीर्थ यात्रियों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं  ऐसे में यात्रियों और व्यापारियों के बीच विवाद की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं।

वही ऐसा लगता है कि पुलिस और प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों से दूर हट रहा है जहां अब आवश्यकता है कि व्यापारियों  से जुड़ी सभी यूनियनों को व्यापारियों को यह समझाना चाहिए कि उनकी आय का साधन यह तीर्थयात्री ही है अगर उनके साथ आप इस तरह का व्यवहार करेंगे तो क्या वह दोबारा हरिद्वार में आएंगे?

वह यहां से जब जाएंगे तो अपने साथ हरिद्वार की क्या छवि लेकर जाएंगे?

हरिद्वार के कुछ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे हैं इस कृत्य से जहां एक और सभी व्यापारियों का भी नाम खराब होता है वही कहीं ना कहीं हरिद्वार की छवि भी धूमिल होती है

ऐसा ही वाक्य हरिद्वार के कोणार्क ट्रैवल एजेंसी में देखने को मिला जहां कोणार्क ट्रैवल्स एजेंसी कार्यालय के अंदर दो यात्रियों को गिरा कर पीटा गया। इस मारपीट के दौरान यात्रियों के साथ आए एक अन्य यात्री ने इसकी वीडियो बना ली।

वीडियो में 2 यात्री जमीन पर पड़े हुए हैं। वीडियो बनाने वाला यात्री चीख चीखकर बोल रहा है कि कोणार्क ट्रैवल्स वाले ने उससे रुपए भी ले लिए और उसको यात्रा पर भी नहीं भेजा। वहीं कोणार्क ट्रैवल्स के संचालक का आरोप है कि दोनों यात्रियों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में कार्यालय पर बदसलूकी कर रहे थे।