अभिनव कौशिक , नवल टाइम्स न्यूज़ , हरिद्वार: हरिद्वार के बैरागी कैंप के पास गड्ढे में दवाइयां दबाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज जैन की तहरीर पर वार्ड बॉय अजय कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले में तथ्य जुटाने में लगी हुई है ।
पिछले दिनों कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढे में मिली सरकारी दवाइयों के मामले में एक डॉक्टर सहित 3 लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि बीते 3 फरवरी को कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढे में दवाइयां मिलने का मामला सामने आया था।
जिसके बाद मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद दवाइयों को गड्ढे से बाहर निकाला गया और उसकी जांच के लिए भेजा गया। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कहा गया था कि जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जिसके बाद आज सीएमओ की शिकायत पर सीएचसी बहादराबाद के डॉक्टर हेमंत आर्य व वार्ड बॉय समेत तीन लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।