January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ड्यूटीरत होमगार्ड जवान के साथ अभद्रता व मारपीट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: वर्तमान में चार धाम यात्रा चरम पर है यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु विभिन्न चौराहों पर पुलिस जवान व होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं।

दिनांक 24.05.2025 को होमगार्ड निर्दोष जिनकी ड्यूटी यातायात लाइन रुड़की से मंगलोर नहर पुल पर लगाई गई थी जो अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे थे।

इस दौरान नहर पटरी रुड़की की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो के चालक को दूर से होमगार्ड द्वारा इशारा किया तो स्कार्पियो सवार को ये बात नागवारा गुजरी। चालक ने होमगार्ड जवान के साथ अभद्रता, गाली-गलौच व मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।

प्रकरण के संबंध में कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। स्कॉर्पियो को मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया

विवरण आरोपित

अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर

About The Author