हरिद्वार: ड्यूटी पर जा रहे आपदा मित्र पर दबंगों ने हमला कर दिया। आपदा मित्र पर फायरिंग भी की गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित का जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बिशनपुर कुंडी आपदा राहत चौकी पर तैनात आपदा मित्र शिवम कुमार पुत्र पुष्पेंद्र पर देर रात हमला उस समय हमला हुआ जब वह ड्यूटी पर जा रहा था। पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में शिवम पर हमला हुआ।
दबंगों ने पहले ग्राम सज्जनपुर पीली निवासी शिवम कुमार, पुत्र पुष्पेंद्र कुमार को बीती रात करीब 11 बजे बिशनपुर कुंडी स्थित बाढ़ चौकी पर नाइट ड्यूटी के लिए जाते समय घेरकर हमला किया। साथ की उसको गोली मारी, जो शिवम की जांघ में लगी। शिवम को उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि जब शिवम रास्ते में कटारपुर के जंगलों के समीप पहुंचे, तभी उस पर गोली से हमला हुआ।
हमले से घबराया शिवम दौड़कर बिशनपुर कुंडी बाढ़ चौकी तक पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय कर्मियों और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जहां से आए पुलिसकर्मियों ने शिवम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मामला गंभीर पाते हुए उसे जॉलीग्रांट रेफर कर दिया ।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन