हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चमत्कारी उपचार का झांसा देकर महिला से 1 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है।
पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी विक्रम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम जैतपुर, लक्सर एंव संदीप पुत्र वेदपाल निवासी माहेश्वरी दाबकी थाना लक्सर पर चमत्कारी इलाज का झांसा देकर 1 लाख रूपए की धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया।
तहरीर में महिला ने आरोपियों पर अन्य लोगों से भी ठगी करने का आरोप लगाया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने दोनों को जटवाड़ा पुल घाट से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं चमत्कार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल सुनील शर्मा व अर्जुन चौहान शामिल रहे।
तंत्र मंच का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं और तांत्रिकों के खिलाफ प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हरिद्वार जनपद में सैकड़ों फर्जी बाबाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।


More Stories
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह आयोजित
अशांत क्षेत्र अधिनियम भजनलाल शर्मा सरकार का स्वागतयोग्य, बहुआयामी एवं दूरदर्शी कदम — अरविन्द सिसोदिया