हरिद्वार: त्यौहारों के समय में विभागों की अव्यवस्थित कार्यप्रणाली तथा अव्यवस्थित पर व्यापारियों में रोष प्रकट किया.
इसी विषय पर हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शहर व्यापारमंडल की एक आकस्मिक बैठक शहर महामंत्री विक्की तनेजा की दुकान पर की गई
जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, जिसमे शहर अध्यक्ष व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा की व्यापारी कोरोना काल से ही मंदी की मकर झेल रहा है अब त्योहारों के समय व्यापार पटरी पर आने की कुछ उम्मीद जगी है तो कुछ विभाग त्योहारों के समय अपना काम शुरू करवा देते है
जिस कारण पूरे बाजार में गड्ढे कर के छोड़ दिये जाते है या रेत बजरी डालकर छोड़ दिया जाता है बाजार वाले काम के विरोधी नही है किंतु त्योहारों में काम के विरोध में है जिस कारण बाजार की पार्किग खत्म हो जाती है गड्ढे हो जाते है जिस कारण एक्सीडेंट होते है और बाजार में जाम लगता है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इस माह में ही सभी त्योहार होने के कारण इस माह बाजार में किसी भी विभाग को कोई भी खुदाई का काम नही करने दिया जाएगा।
संरक्षक रवि धींगड़ा और प्रवीण कुमार का कहना है कि कोई भी विभाग अपना काम त्योहारों से पहले कर लिया करे क्योंकि काम खत्म होने के बाद संबंधित विभाग उस और ध्यान नही देता है काम के बाद गड्ढे बन्द भी करने है उनको पहले की तरह पक्का भी करना है विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगो को चोटिल होकर चुकाना पड़ता है जिसका व्यापारमंडल पूर्ण विरोध करेगा।
बैठक में ओमप्रकाश विरमानी, रवि पाहवा,संदीप पाहवा, पंकज गोयल, मोहित खुराना, राजकुमार मित्तल, प्रमोद धीमान, संजय वर्मा, पुनीत, गौरव, मुकेश सैनी, सुमित अग्रवाल, अशोक विश्नोई, हर्ष कुमार, सुभाष तनेजा, तुषार गाबा, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।