हरिद्वार: दुकान पर बोर्ड लगाते समय करंट लगने से व्यापारी की मौत का मामला सामने आया है हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दुकान का बोर्ड लगाने के दौरान दुकानदार सहित 3 लोगों को करंट लग गया। गंभीर हालत में दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को सौंपने के आदेश जारी कर दिए।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रावली महदूद निवासी अतुल पाल की घर के पास ही कपड़े की दुकान है। अतुल अपनी दुकान पर बोर्ड लगवा रहा था। उसके साथ कुछ युवक भी मौजूद थे। इसी दौरान बिजली के तार में लगे कट से अतुल सहित तीन युवकों को करंट लग गया। अतुल को करंट लगने से मूर्छित हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। अतुल के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने परिजनों ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर आने को कहा। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बिना पोस्टमॉर्टम किए ही शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी।