October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: दुकान मालिक के उत्पीड़न से आहत किरायदार ने, सीएम व पुलिस अधिकारियों से लगाई गुहार

एनटीन्यूज़, हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार से एक मामला सामने आया है जिसमे शिकायत कर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी, डीआईजी, आईजी, एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत कर दुकान मालिक के उत्पीड़न से आहत होकर किराएदार ने अपनी व अपने परिवार के जान को खतरा बताया।

मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर इंसाफ दिलाने की मांग की हैं मामला धर्मनगरी हरिद्वार निकट हर की पौडी अपर रोड का हैं जिसमे शिकायत कर्ता किरायदार ने अपने दुकान मालिक पर गत 3/4 वर्षो से उसका मानसिक उत्पीड़न कर धमकियां देने का आरोप लगाया है शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि दुकान मालिक का साला हरिद्वार का नामी हिस्ट्रीशीटर था जिसपर कई हत्या, लूट,फिरौती के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसकी कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है जिसके नाम का वह आज तक इस्तेमाल कर उसे ओर उसके परिवार को धमकियां देता है।

किरायदार ने अपने दुकान मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उससे दुकान के किराए के एवज में 10 हजार रुपए प्रतिदिन वसूलता हैं यही नहीं कुछ समय पहले तो दुकान स्वामी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने किरायदार को डरा धमकाकर उसकी दुकान पर अपने एक आदमी को उसके गल्ले पर बैठा दिया था ,जिसका गवाह वहा का पूरा बाजार हैं पूरा दिन में जो भी सेल होती थी वह दुकान मालिक अपने कब्जे में ले लेता था जिसके चलते पीड़ित पर बाजार का कर्जा हो गया क्योंकि दुकान पर जो भी सेल होती थी वह मालिक अपने कब्जे में ले लेता था जिसकी वजह से जिन व्यापारियों से माल लिया हुआ था वह उनको पैसे देने के लिए ब्याज पर पैसे लेकर देने लगा।

जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहने लगा दुकान मालिक का उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था जिसके चलते अगस्त माह में पीड़ित बहुत ज्यादा डिप्रेशन में जाने के कारण अस्पताल में भर्ती रहा फिर भी दुकान मालिक का उत्पीड़न नही रुका, पीड़ित ने बताया कि उसने जब दुकान किराए पर ली थी तो दुकान मालिक द्वारा उससे सिक्योरिटी की मांग की गयी थी जिसकी एवज में पीड़ित ने पांच लाख रुपए सिक्योरिटी दुकान मालिक को जमा कराई थी, वह सिक्योरिटी भी दुकान मालिक द्वारा जब्त कर ली गयी।

अब गत दो वर्षों से कोरोना काल मे बाजार में यात्री न होने के कारण काम नहीं चल रहा है फिर भी दुकान मालिक का उत्पीड़न चलता रहा पीड़ित ने बताया की किराये के पैसे प्रतिदिन 10 हजार रुपए की मांग दुकान मालिक की ओर से निरंतर चलती रही ,दुकान पर सेल न होने के कारण कुछ किराया 2 लाख 30 हजार रुपये रुक गया ,मालिक अपने बाकी किराये की मांग करने लगा पीड़ित ने बताया कि रोज जो भी सेल होती दुकान स्वामी द्वारा उससे जबर्दस्ती छीन ली जाती अब वह इतना परेशान हो गया है कि जिन व्यक्तियों से उसने ब्याज पर पैसे लिए हुए हैं वह अपना तकादा कर उसे परेशान कर रहे हैं और कुछ लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं लेकिन दुकान मालिक द्वारा कोई भी बख्शीश नही की जा रही है ।

अब हद तो तब हो गई जब कुछ समय पहले जब दुकान मालिक ने उससे दुकान की चाबी ही छीन ली और गालीगलौज करते हुए कहने लगा कि दुकान में जो समान रखा है वह सब मेरा है तेरा उससे कोई मतलब नहीं है मैं इसे ओनेपोने दाम में बेचकर सारे पैसे अपने पास रखूंगा। प्रार्थी ने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी दुकान में 30 से 35 लाख रुपये का रेडीमेड कपड़ो का माल भरा पड़ा है जिस पर दुकान स्वामी गलत नियत रखे हुए हैं दुकान स्वामी ने कहा कि अगर तूने जाकर किसी को भी इस विषय पर कुछ बताया तो मैं सबको कहूंगा कि मैंने इससे 18/20 लाख रुपये लेने हैं ओर डरा धमकाकर,गाली गलौच करते हुए दुकान के ऊपर बने अपने घर से भगा दिया। प्रार्थी ने दुकान स्वामी से अपनी एवं अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर इंसाफ दिलाने की माग की। नगर कोतवाली अंतर्गत हरकीपौडी चौकी पुलिस कर रही है जांच।

About The Author