संजीव शर्मा,हरिद्वार: देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति कि बैठक 22/02/2024 को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में आयोजीत कि गई बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक समारोह/कार्यक्रम कि रूप रेखा बनाने पर जोर दिया गयाा।
वार्षिक कार्यक्रम कि तारीख 07/04/2024 है जो कि पिछली मासिक बैठक में निश्चित हुई थी सचिव श्री विजय शंकर जी ने कार्य करणी के सदस्यों को वार्षिक कार्यक्रम कि जवाब दारी सौपीी।
अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सहित वार्षिक कार्यक्रम में उपास्थित होने का अनुरोध किया है।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र पुरोहित जी, उपाध्यक्ष श्री पी सी भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बी एस शर्मा, श्री मनोज भट्ट जी, श्री पर्वेश कुमार जी, श्री बी के कुल्सरेष्ठा जी,श्री शिव नंदन, श्री परविंदर कुमार, श्री कोमल सिंह, श्री नंदन सिंह कठैत, श्री बलबीर सिंह जी, आदि उपास्थित रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित