Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: देव डोलियों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा स्नान

हरिद्वार: आज तीर्थनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी में उत्तराखण्ड की देव डोलियों ने गंगा स्नान किया।

आज प्रातः देव डोली हरिद्वार पहुंची और हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना के पश्चात देव डोलियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा में स्नान किया।

पौष माह की पूर्णिमा पर आई देव डोलियों ने हरकी पैड़ी पर स्नान से पूर्व परम्परागत नृत्य किया और स्नान के पश्चात देव डोलियां अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गईं।

बता दें कि देव डोलियों के स्नान का खासा महत्व है। प्रतिवर्ष स्नान के लिए देव डोलियां प्रदेश के विभिन्न इलाकों से स्नान के लिए यहां आती हैं। मकर संक्रांति पद नागराजा की देव डोली भी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आएगी।

About The Author