राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 6 जनवरी 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्रों के लिए डिजिटल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को विभिन्न विषयों से संबंधित डिजिटली क्रियाकलापों के बारे में बताया गया । कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.मधु बाला जुवाँठा द्वारा किया गया ।

भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ब्रीश कुमार द्वारा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एवं डिजिलॉकर हेतु आईडी बनाना तथा उसका संचालन करना बताया गया,अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री परमानंद चौहान द्वारा छात्रों को ईमेल एवं गूगल फॉर्म का संचालन करना बताया गया, विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना एवं जमा करना इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा समझाया गया फोटो एवं वीडियो की एडिटिंग एवं कोलाज बनाना समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार द्वारा बताया गया

महाविद्यालय के सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार द्वारा ई लाइब्रेरी एनएसडीएल एवं लाइब्रेरी के सदस्य के रूप में कैसे हम मोबाइल पर किताबों को निर्गत करा सकें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि महाविद्यालय से संबंधित सूचनाएं उनके ई-मेल पर भेजी जाएंगी तथा आने वाले दिनों में गूगल फॉर्म के माध्यम से उनकी जानकारी प्राप्त की जाएगी इसलिए छात्रों को डिजिटल रूप से जागरूक होना होगा।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेशमा बिष्ट एवं कर्मचारी श्री सुशील चंद,श्री दिनेश पंवार, श्री भुवन चंद डीमरी ,श्री अनिल सिंह,श्री रोशन रावत, श्री मोहनलाल,श्रीमती रीना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।