October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: दो वर्ष पूर्व चीला नहर में डूबी कार को एसडीआरएफ ने निकाला, कार सवार का कंकाल भी बरामद

Img 20240527 Wa0020

हरिद्वार: दो वर्ष पूर्व पहले चीला शक्ति नहर में डूबी कार को एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह नहर से निकाल दिया है। कार से एक व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है।

बता दें दो साल पहले पिता-पुत्र कार समेत नहर में डूब गए थे। सोमवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों की नजर चीला शक्ति नहर में आयी एक कार पर पड़ी।

बता दें नहर में इनदिनों मरम्मत का कार्य चल रहा था। जिसके चलते मरम्मत के लिए नहर का क्लोजर लिया गया है। इससे नहर का पानी सूख गया है।

कार पर नजर पड़ने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार के अंदर से एक कंकाल भी बरामद किया है।

जिसकी शिनाख्त कर ली गई है। बता दें मृतक व्यक्ति के तीन साल के पुत्र का शव पुलिस दो साल पहले ही बरामद कर चुकी थी ।

About The Author