हरिद्वार: धनौरी पीजी कॉलेज में छात्र प्रवेश प्रेरण कार्यक्रम (Student Induction Program) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनौरी पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के आदरणीय सचिव श्री आदेश कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. इवांशु सैनी जी और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘प्रबोधिनी’ का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने महाविद्यालय की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नये शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ होने पर छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि डॉ. इवांशु सैनी जी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के समृद्ध संसाधन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की उपलब्धता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन कराते हुए डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इंडक्शन प्रोग्राम के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और मंच संचालन किया। डॉ. अलका सैनी ने महाविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी देते हुए एंटी रैगिंग के विषय में प्रकाश डाला।
मुख्य कुलानुशासक डॉ. संदीप कुमार सैनी ने महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था के साथ-साथ छात्र शिकायत प्रकोष्ठ, शिक्षक अभिभावक संघ इत्यादि छात्र हित विषयों पर चर्चा की।
डॉ. शौर्यादित्य ने महाविद्यालय की वेबसाइट के विषय में, डॉ. वरुण जी ने पाठ्यक्रम क्रेडिट और समय सारिणी के विषय में, डॉ. गौरव कुमार मिश्र जी ने छात्र-छात्राओं को रोजगार परक पाठ्यक्रम के विषय में, डॉ. सुनीता पासवान ने परीक्षा के विषय में, डॉ. सीमा पंत ने खेल सुविधाओं, डॉ. आकाश ने रोवर रेंजर्स, डॉ. अंकुर नेहरा ने एनएसएस और कैरियर प्लेसमेंट के विषय में जानकारी दी।
डॉ. कल्पना भट्ट ने छात्र-छात्राओं के लिए एक मेंटल एक्टिविटी का आयोजन किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग डॉ. अर्पित सिंह द्वारा और कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गौरव कुमार मिश्र द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टाफ के साथ-साथ अनेक नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित