हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी (हरिद्वार) में दिनांक 20 फरवरी 2025 को करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, रिज्यूमे लेखन, समय प्रबंधन एवं संचार कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके करियर को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों के रूप में अविनाश यादव, पल्लवी गुप्ता, मधुकर शर्मा, एम.आर. अक्षित सिंह, रोहित, डॉ. गुड्डी चमोली, एवं रमेश पेटवाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार अवसरों एवं आवश्यक कौशल के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की टीम ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें भविष्य की प्लेसमेंट प्रक्रिया हेतु तैयार रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के ओरिएंटेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

About The Author