हरिद्वार:  स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 23 मार्च, 2024 को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर कॉलेज के सचिव श्री आदेश कुमार जी ने होली पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि होली रगों का पर्व है। यह पर्व हमें एकता, सौहार्द एवं भाईचारा का संदेश देता है। इन मानवीय मूल्यों को हमें और छात्रों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी ने भी कॉलेज के समस्त सहायक आचार्यों, शिक्षकेत्तर एवं उपनल कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं को रंगों के इस पर्व की हार्दिक बधाई प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी और डॉ. कल्पना ने होली पर्व के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. रुचि शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त सहायक आचार्य, शिक्षकेत्तर एवं उपनल कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित जनों हेतु जलपान की भी व्यवस्था की गई।