Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में एम.एससी. प्राणी विज्ञान का इंडक्शन कार्यक्रम सम्पन्न

हरिद्वार, धनौरी, 16 सितम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज के प्राणी विज्ञान विभाग में आज एम.एससी. प्राणी विज्ञान (Zoology) के नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बलियान द्वारा किया गया। इसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, अनुसंधान एवं कैरियर निर्माण के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बलियान सहित विभाग के सभी सहायक आचार्य उपस्थित रहे जिनमें डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. प्रियंका नेगी, डॉ. रवि शेखर तथा डॉ. नीतू रानी शामिल रहे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभागीय गतिविधियों, प्रयोगशाला सुविधाओं, अनुसंधान की संभावनाओं तथा भावी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, नैतिक मूल्यों एवं समाज में सकारात्मक योगदान हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ जहाँ विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और आने वाले समय में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

About The Author