हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में दिनांक 20 सितंबर, 2025 को (18 सितंबर, 2025 से 23 सितंबर, 2025) “स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव” अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर धनौरी पी.जी. कॉलेज एनएसए के सहायक आचार्यगणों एवं सहयोगी कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा स्वयंसेवियों और छात्र–छात्राओं के लिए व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई।
स्वच्छता आधारित व्याख्यान श्रृंखला में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. अंकुर नेहरा, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. सुनीता पासवान, डॉ. किरण, श्री अंकित कोहली के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। सहायक आचार्यों ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वच्छता मनुष्य होने की अनिवार्य शर्त है और सभी नागरिकों को अपने इस दायित्व का पालन करना चाहिए।
उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वच्छता के धर्म को निभाना सच्ची राष्ट्र की सेवा है। उन्होंने यह भी कहा अपने समाज के भावी पीढ़ियों को इनके महत्व से परिचित कराने के लिए प्रयासी होना चाहिए। व्याख्यान में अनेकों राष्ट्रीय स्वयं सेवी और अन्य छात्र–छात्राएं उपस्थित रहें।