Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज और पी.वी.सी. पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा रक्तदान दिवस आयोजित

हरिद्वार,धनौरी: मानवता की सेवा में एक अभिनव कदम उठाते हुए, धनौरी पी.जी. कॉलेज और पी.वी.सी. पैरामेडिकल कॉलेज ने आज, 29 सितंबर 2025 को, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट के नेतृत्व में एक अत्यंत प्रेरक रक्तदान दिवस का सफल आयोजन किया। यह आयोजन ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की पवित्र भावना के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसने समाज सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व को एक नई ऊँचाई दी।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कॉलेज के आदरणीय सचिव महोदय श्री आदेश जी के द्वारा किया गया। सचिव महोदय ने इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है, और ऐसे आयोजन इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं की निस्वार्थ भावना और आयोजकों के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने अपने ओजस्वी संबोधन में रक्तदान को ‘सर्वोच्च महादान’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूँद किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दे सकती है, और यह कार्य सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा के समान है।

इस पुनीत अवसर पर, शिक्षकों ने स्वयं आगे बढ़कर प्रेरणा की मशाल जलाई। डॉ. राहुल देओल, डॉ. प्रभात चौहान एवं डॉ. प्रमोद चौधरी ने स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों को परोपकार की राह दिखाई। उत्साह से भरे रक्तदाताओं में सुनील कुमार, साक्षी राणा, सुमन कुमारी, प्रवीण चौधरी, अंशिका, कविता, सीमा, नेहा, प्रियंका एवं मुस्कान जैसे युवा चेहरे शामिल रहे, जो यह दर्शाते हैं कि युवा शक्ति समाज कल्याण के लिए कितनी तत्पर है। डॉ. विश्वजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

एन.एस.एस. यूनिट ने इस पूरे यज्ञ में अग्रणी भूमिका निभाई। यूनिट प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा के कुशल मार्गदर्शन में, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. किरण जी एवं डॉ. मीनाक्षी सैनी जी ने अथक सहयोग दिया। वॉलिंटियर्स हेड अजय कुमार एवं रिया वर्मा सहित एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं का योगदान अविस्मरणीय रहा।

शिविर के लिए सिटी चेरीटेबल ब्लड सेंटर, रुड़की को आमंत्रित किया गया था। केंद्र की समर्पित टीम – प्रतीक कुमार (टेक्निकल सुपरवाइज़र), कविता राणा (स्टाफ नर्स), विजय कुमार (टेक्नीशियन) एवं गौरव कुमार (टेक्नीशियन) ने रक्तदान प्रक्रिया, ब्लड रिपोर्ट और स्वास्थ्य परीक्षण (Health Checkup) की व्यवस्था को अत्यंत सुचारु और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया।

पी.वी.सी. पैरामेडिकल कॉलेज से डॉ. संजीव कुमार, श्री सैवेज अली, स्वाति, मनोज पुरी, साक्षी एवं प्रीति का सहयोग भी इस आयोजन की सफलता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा।

यह आयोजन सेवा, सहयोग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, रक्तदाताओं के अमूल्य योगदान, सहयोगी संस्थाओं और उत्साही प्रतिभागियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

About The Author