हरिद्वार, 03 नवम्बर 2025 : गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धनौरी पी.जी. कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान, त्याग, मानवता और धार्मिक सहिष्णुता के विचारों का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यक्रम का निरीक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) विजय कुमार द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन चरित्र हमें अन्याय, अधर्म और अत्याचार के विरोध में साहसपूर्वक खड़े रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय की सहायक आचार्या डॉ. रोमा, डॉ. किरण तथा श्री अंकित कोहली का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ किया गया।


More Stories
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय
लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र