December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार- धनौरी पी.जी. कॉलेज में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एंटी ड्रग्स समिति द्वारा एक विशेष व्याख्यान आयोजित

दिनांक: 08 नवम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एंटी ड्रग्स समिति द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों पर नियंत्रण हेतु संवेदनशीलता विकसित करना था।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की प्रगति का सबसे बड़ा बाधक है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ, सकारात्मक और नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अंकुर नेहरा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नशे की लत के वैज्ञानिक, सामाजिक एवं मानसिक प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज तीनों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

इस अवसर पर एंटी ड्रग्स समिति की प्रभारी डॉ. प्रियंका कुमारी (मलिक) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है, अतः उन्हें नशा मुक्त जीवन को अपनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ को सफल बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. हरीश रावत, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. रोमा एवं श्री अंकित कोहली सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग्स समिति की ओर से किया गया तथा सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

About The Author