हरिद्वार, 13 नवम्बर 2025 :धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सांस्कृतिक समिति द्वारा “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्” कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति सम्मान, समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह गीत विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मजबूत करता है।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. करिश्मा तोमर ने किया। उनके साथ समिति की सह-अध्यक्ष डॉ. श्वेता त्यागी, सदस्यगण में सुश्री मोनिका रानी, डॉ. राखी बलियान,डॉ. प्रीति राठौर, डॉ. रोमा, डॉ. किरण, डॉ. मीनाक्षी, श्री अंकित कोहली, तथा डॉ. नीतू रानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने वंदे मातरम् के इतिहास, सांस्कृतिक गहराई और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र, संस्कृति एवं समाज के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण छाया रहा। अंत में सभी ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कर राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार