December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज की छात्रा वर्षा को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE फेलोशिप

हरिद्वार:  धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार ने एक बार फिर शैक्षणिक उपलब्धि के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की मेधावी छात्रा वर्षा का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित INSPIRE (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) फेलोशिप के लिए हुआ है।

यह फेलोशिप देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। वर्षा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और विज्ञान के प्रति समर्पण के साथ-साथ धनौरी पी.जी. कॉलेज के विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों का मार्गदर्शन एवं सतत सहयोग भी रहा है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार जी ने वर्षा को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जबकि प्राचार्य प्रो. (डॉ) विजय कुमार जी ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

महाविद्यालय परिवार में इस सफलता को लेकर हर्ष का वातावरण है।

About The Author