December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में श्रद्धापूर्वक मनाई ‘उत्तराखंड के गांधी’ स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती

हरिद्वार, धनौरी, 24/12/2025:  धनौरी पी.जी. कॉलेज में उत्तराखंड के गांधी स्व. श्री इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती गौरवपूर्ण तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्व. बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

​अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने कहा, “स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी का जीवन संघर्ष, सादगी और निस्वार्थ जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी अहिंसक और महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही उन्हें उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है। उनके आदर्श आज की युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।” उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और बडोनी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

​महाविद्यालय की संस्कृति समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. करिश्मा तोमर ने की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं और गौरवशाली इतिहास से विस्तार से अवगत कराया गया।

​इस अवसर पर डॉ. अलका सैनी, डॉ. प्रीति राठौर, श्री अंकित कोहली, डॉ. रोमा, डॉ. किरण, डॉ राखी बालियान, सुश्री मोनिका रानी, डॉ. नीतू रानी, डॉ. अर्पित, डॉ. शौर्य आदित्य, डॉ. गौरव एवं डॉ. हरीश रावत सहित समस्त सहायक आचार्यगण उपस्थित रहे। अंत में संस्कृति समिति की अध्यक्ष डॉ. करिश्मा तोमर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

About The Author