January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग 4 की मौत, 3 की हालत गम्भीर

हरिद्वार: आज दिनांक 20/02/23 को रुड़की इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित आलोक जिंदल की दुकान/गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 4 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं।

2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित अस्पताल विनय विशाल में जारी है।

मौके पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण मौजूद है जांच व अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।

मृतक–
1- अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की
2- अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान
3- अज्ञात

घायल–
1- सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की
2- नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की
3- आयुष (रुड़की में इलाज जारी)

4-  अज्ञात

About The Author