November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पतंजलि कन्या गुरुकुलम में छत से कूदकर साध्वी ने की आत्महत्या

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुलम में एक साध्वी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या।

वहीं साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने से पतंजलि में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार मौके से सुसाईड नोट मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और छानबीन में जुटी।

साध्वी ने आत्महत्या क्यों की है, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है, वहीं बहादराबाद थाना प्रभारी परवेज अली का कहना है कि पतंजलि योग पीठ के वैदिक कन्या गुरुकुलम में एक साध्वी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है साध्वी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें धार्मिक बातों का जिक्र किया गया है।

बॉडी अभी घटनास्थल वैदिक कन्या गुरुकुलम में ही है साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले 06 सालों से यहीं पर रह रही थी।

About The Author