Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: पालतू जानवर पालने वालों के विरुद्ध दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: महानगर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्य संगठक मोनिक धवन की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा कि हरिद्वार शहर में लोगों के द्वारा पाले जाने वाले पालतू कुत्तों / बिल्ली को नगर निगम हरिद्वार में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है आए दिन कुत्ते काटने की खबर आती रहती है लोग कुत्ते पालते हैं और उनको खुले में छोड़ देते हैं जिससे कुत्ते सड़कों पर लेट्रिन – बाथरूम करते हैं और गंदगी फैलाते है प्रत्येक पालतू कुत्ते का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन हो तथा उसको खुले में ना छोड़ा जाए तथा खुले में गंदगी ना कराई जाए।

जिला गौतम बुध नगर के नोएडा में प्रशासन ने कानून बनाया है कि पेट डॉग के काटने पर मालिक पर 10000 का जुर्माना होगा तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी हरिद्वार नगर निगम को आदेशित किया जाए कि तत्काल सत्यापन कर पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए रजिस्ट्रेशन ना कराए जाने पर 5000 का जुर्माना लगाया जाए।

इसके अलावा कुत्ते काटने पर 10000 का जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जाए पालतू कुत्ते / बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति में ₹10000 आर्थिक दंड अधि रोपित किए जाने के साथ घायल व्यक्ति/ जानवर का उपचार पालतू कुत्ते के मालिक द्वारा किया जाना चाहिए।

रिहायशी सोसाइटी में आवारा कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के कारण जो घटनाएं होती हैं उससे भी हरिद्वार वासियों में रोष है और ऐसे कुत्तों की आबादी में वृद्धि को संबोधित करने के लिए निकाय अधिकारियों से मांग की गई है अगर भाजपा सरकार पालतू नीति कानून लाती है जिसे जनता का हित हो सके इससे बड़ी बात जनता को राहत देने वाली कोई नहीं हो सकती है।

आए दिन यह घटनाएं होती रहती हैं जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और शहर में सफाई रहेगी ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगी उत्तराखंड और हरिद्वार नगर वासियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा।

मौके पर मंजू रानी वीना कपूर लक्ष्मी मिश्रा पूजा अरोड़ा एडवोकेट मनोहर भट्ट नेहा वीरेंद्र भारद्वाज महेंद्र गुप्ता फयाज अली आदि मौजूद थे ।

About The Author