October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार : पी.जी कॉलेज धनौरी की छात्रा आस्था को किया सम्मानित

हरिद्वार : पी.जी कॉलेज धनौरी की छात्रा आस्था को किया सम्मानित

जस्टिस डॉ नागेंद्र सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी रुड़की द्वारा आयोजित – 4thDr Arya Bhushan Garg state level essay writing competition 2024 में महाविद्यालय धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी की एम.ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आस्था को प्रमाण पत्र व धनराशि के साथ सम्मानित किया गया।

यह निबंध प्रतियोगिता ” हर क्षेत्र में निरंतर सतर्कता की कमी के कारण भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है चुनौतियां और समाधान” प्रकरण पर आधारित थी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव महोदय श्री आदेश कुमार जी एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार जी ने छात्रा के इस प्रयास को सराहा और आगामी भविष्य के लिए प्रोत्साहित व शुभकामनाएं दी।

About The Author