हरिद्वार : पी.जी कॉलेज धनौरी की छात्रा आस्था को किया सम्मानित
जस्टिस डॉ नागेंद्र सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी रुड़की द्वारा आयोजित – 4thDr Arya Bhushan Garg state level essay writing competition 2024 में महाविद्यालय धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी की एम.ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आस्था को प्रमाण पत्र व धनराशि के साथ सम्मानित किया गया।
यह निबंध प्रतियोगिता ” हर क्षेत्र में निरंतर सतर्कता की कमी के कारण भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है चुनौतियां और समाधान” प्रकरण पर आधारित थी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव महोदय श्री आदेश कुमार जी एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार जी ने छात्रा के इस प्रयास को सराहा और आगामी भविष्य के लिए प्रोत्साहित व शुभकामनाएं दी।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।