हरिद्वार:  पेशी पर लाये मुजरिम के पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला सामने आया है

जानकारी के अनुसार  लक्सर स्थित कोर्ट में पेशी पर आया मुजरिम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। मुजरिम के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया।

लक्सर तहसील परिसर के आसपास पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी की गई है। गन्ने के खेतों में पुलिसकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है। फिलहाल लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी और एसएसआई अंकुर शर्मा भी मौके पर मौजूद है।

दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार जेल में बंद एक कैदी को आज पेशी के लिए लक्सर स्थित कोर्ट में लाया गया था। कोर्ट से वापस लौटते वक्त वो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी का नाम मधु पुत्र सुरकीदास बताया जा रहा है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुस्काबाद गांव का निवासी है।

जानकारी के मुताबिक मधु चोरी के केस में हरिद्वार की जिला जेल में बंद था। आज लक्सर कोर्ट में उसकी पेशी थी। फिलहाल आरोपी के फरार हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीमें लगातार गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

वही लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिला जेल से एक मुजरिम को लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां वह दो पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार कोंबिन की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।