हरिद्वार: बारिश के बाद अब हरिद्वार में कांवरियों ने की संख्या में भारी इजाफा होने लगा है जिस कारण हरिद्वार वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
कावड़ियों की बढती संख्या के कारण बीएचईएल मध्य मार्ग भी कावनी उसे पटा नजर आने लगा है और हरिद्वार के लिए उन्हें प्रेम नगर आश्रम के रास्ते से जाने दिया जा रहा है जिस कारण प्रेम नगर आश्रम वाले पुल पर भारी जाम के कारण यातायात ठप हो गया है।
स्थिति यह है कि लगभग दोनों तरफ का यातायात ठप्प दिखाई पड़ रहा है इससे हरिद्वार वासियों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है खासतौर पर हरिद्वार क्षेत्र से कनखल के बीच आने जाने वाले लोगों को बहुत समस्या आ रही है
स्थिति ऐसी भयावह हो गई है कि मातृछाया हॉस्पिटल से ही जाम की स्थिति इस कदर है कि 1 इंच आगे बढ़ने में भी घंटों लग रहे हैं अगर अभी यह स्थिति है तो आने वाले 2 दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
Haridwar traffic jam from everywhere including Prem Nagar bridge.


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना