November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: फर्जी बीमा कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: कथित बीमा कंपनी के नाम पर लाखों की पॉलिसियां कराने का झांसा देकर एक युवक से 28 लाख 81 हजार 60 रुपये की ठगी करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़त की तहरीर पर कोर्ट ने यह कार्रवाई कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेठपुर निवासी मदनपाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वर्ष 2014 में उसकी मुलाकात नौशाद अंसारी से हुई थी। नौशाद ने उसे बताया कि यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी बीमा पॉलिसियां चलाती है, जिसकी शाखा बस स्टैंड लक्सर में है। जानकारी के बाद मदनपाल शाखा कार्यालय पहुंचा, जहां उसे अहसान हैदर, शहनवाज, जावेद पुत्र युसुफ और मौहसीन खान मिले। अहसान हैदर ने स्वयं को कंपनी का एमडी बताया और मदनपाल को सेल्समैन के रूप में नौकरी देने का प्रस्ताव रखा।

बेरोजगार होने के चलते मदनपाल उनकी बातों में आ गया और उसे कंपनी की ओर से फील्ड एजेंट रजिस्ट्रेशन भी जारी किया गया। इसके बाद मदनपाल ने अपने जान-पहचान के लोगों की पॉलिसियां कराते हुए करीब 28.81 लाख रुपये आरोपियों को कंपनी के नाम पर जमा कराए।

मदनपाल के अनुसार वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान कंपनी का कार्यालय अचानक बंद हो गया। लॉकडाउन के बाद भी कार्यालय नहीं खुला और आरोपी फोन रिसीव करना बंद कर चुके थे। जब पीडि़त देहरादून स्थित उनके घर पहुंचा तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इंकार करते हुए उसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

मदनपाल ने पहले लक्सर कोतवाली और तत्पश्चात एसएसपी हरिद्वार को प्रार्थनापत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

About The Author